जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सागरपुर में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। रविवार को सागरपुर गांव के सर्वेश शर्मा की निजी जमीन पर पौधरोपण किया गया। 25 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। मौके पर उपस्थित सर्वेश शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं। वे जीवन को चालू रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे। हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं। कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं। पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर रंग...