नवादा, अगस्त 2 -- नवादा,निज प्रतिनिधि जिले के प्रारंभिक हाई एवं इंटर स्कूलों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को सक्रिय किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों के विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज की गई है। ऐसा करने के उद्देश्य से प्रत्येक स्कूल में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां को बढ़ावा देना और परिणामदायक बनाने का कार्य नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य है। वास्तव में यह क्लब छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और समुदाय को एक मंच पर लाने से जुड़ी एक रचनात्मक पहल है। यह क्लब पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करेगा। इको क्लब छात्र-छात्राओं को पर्य...