देहरादून, दिसम्बर 16 -- आरएन भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी में हिम शिखर सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। आरएन भार्गव इंटर कालेज प्रांगण में हिमालय बचाओ, वृक्ष लगाओ कार्यक्रम के तहत दीपक डोभाल के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता पर जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल व दीपक डोभाल ने कहा कि जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व एवं मानव जीवन में उसकी अनिवार्यता के बारे में बताया जाएगा।साथ ही वृक्षों के संरक्षण व रोपण की आवश्यकता, उनका वैज्ञानिक व सामाजिक महत्व, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका, जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव और उनके समाधान, जिम्मेदार नागरिक के रूप में पर्यावरण...