लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 23 इंदुपुर निवासी विनोद सिंह के पुत्र एवं धरती इंटरनेशनल फाउंडेशन के सह-संस्थापक प्रशांत कुमार को देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान एवं पर्यावरण अधिवेशन 2025 में सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन एवं सामाजिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए ग्लोबल पीस फाउंडेशन, धरती इंटरनेशनल फाउंडेशन एवं आईआईटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया गया। प्रशांत कुमार के साथ ब्लू इकोनॉमी एवं जी-20 विशेषज्ञ ऐश्वर्या सिंह रैकवार, वोमिनी संस्था की संस्थापक प्राची कौशिक, डीआईएफ के संस्थापक निशांत भारद्वाज एवं डब्ल्यूसेफ के सह-संस्थापक अतुल कुमार को भी स्वयं के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया...