मुरादाबाद, फरवरी 25 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में मंगलवार को चतुर्थ दिवस पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू शर्मा के निर्देशन में 10-10 स्वयंसेवकों की टोलियां बनाई गईं। जिन्होंने बस्ती के लोगों को सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर फेंकने के लिए जागरूक किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वासिया प्रथम, वंशिका द्वितीय और ऐमन तृतीय स्थान हासिल किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू शर्मा ने किया। शिविर में प्रो. किरण साहू, प्रो. सुधा सिंह, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. आंचल गुप्ता, डॉ. प्रीति पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...