रुडकी, जून 20 -- हरिओम सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग धनौरी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.हर्ष सैनी को हरित विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान गुरुवार को देहरादून में उत्तराखंड सरकार के कृषि शिक्षा एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदान किया। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड को विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन कायम रखना होगा। राज्य में 62 ईको-टूरिज्म स्थलों की पहचान की गई है, जहां दो लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाई गई है। यह मॉडल प्रकृति के साथ सामंजस्य में आजीविका के अवसर उत्पन्न करेगा। उन्होंने बताया कि हर्बल मिशन के तहत 628 वन पंचायतों को औषधीय पौधों की खेती के लिए जोड़ा गया है। इनमें हरिद्वार जिले की ग्राम पंचायतें भी शामिल रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...