बोकारो, नवम्बर 9 -- झारखंड में सिदो, कान्हु की भूमि से शुरू हुई जस्ट ट्रांजिशन यात्रा शनिवार को बोकारो नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पहुंची। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद यात्री में शामिल सभी सादस्यो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। भोगनाडीह से शुरू हुई यह यात्रा धनबाद होते हुए बोकारो, बेरमो, स्वांग बहादुरपुर तक पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा जलवायु परिवर्तन के कारण जनमानस काफी प्रभावित है और इस संकट से मुक्ति हम सभी के सहयोग से ही संभव है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्यावरणविद गुलाब चंद्र ने कहा सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क के बैनर तले आयोजित इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हरित और समावेशी विकास को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर वक्ताओं में गौतम सागर, मुन्ना झा, महावीर...