भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। पटना के बाढ़ निवासी ज्ञानदेव चौधरी बिहार के अलग-अलग जिलों सहित अन्य राज्यों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। इसी कड़ी में भागलपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कई स्कूलों में जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने बताया कि अब तक जागरूकता को लेकर कई हजार किलोमीटर की साइकिल से भी यात्रा की है। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में भी बुधवार को उन्होंने पर्यावरण को लेकर संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अभिनंदन सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...