प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। सूबेदारगंज व राजरूपपुर दुर्गा पूजा समिति अपने 48वें दुर्गा पूजा महोत्सव को लीक से हटकर मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने और जनमानस को उसके लिए जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर समिति अपने महोत्सव को मनाने जा रही है। समिति से जुड़े 11 स्कूली बच्चे अपनी चित्रकारी के जरिए पंडाल के भीतर पेड़ की कटाई, एक पेड़ अपने माता-पिता के नाम जैसे चित्रों को थर्माकोल से प्रदर्शित करेंगे। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस बार का महोत्सव कराने का निर्णय समिति के अध्यक्ष सुब्रत गुहा, सचिव उज्जवल व महोत्सव संयोजक समीर भट्टाचार्य ने तीन महीने लिया था। राजरूपपुर स्थित पूजा पार्क में दस अगस्त से पंडाल तैयार कराया जा रहा है। कोलकाता से आए सात कारीगर दस अगस्त से 65 फीट ऊंचा, 45 फीट चौड़ा व 80 फीट लंबा...