बक्सर, अक्टूबर 13 -- युवा के लिए ------ प्रेरित किया आईआईटी पटना के निदेशक ने 5 दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन प्रतिभागियों को इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया फोटो संख्या- 36, कैप्सन- सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक व छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को जलवायु अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र, आधारभूत संरचना, पर्यावरण और विद्युत प्रणाली विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ। उद्घाटन आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. (डॉ.) टीएन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन और इसके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को पर्यावरणीय संरक्षण, सतत विकास और लचीली आधारभूत संरचना के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरि...