देहरादून, फरवरी 17 -- पर्यावरण संरक्षण और रोजगार संर्वधन में बांस की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह बात सोमवार को भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान उत्तराखण्ड बांस और फाइबर विकास बोर्ड एवं सर्व कल्याण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में बांस नर्सरी, प्लांटेशन और मूल्यवर्धन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि निदेशक भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान डॉ एम मधु ने ने कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बांस के क्षेत्र में ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है। ताकि प्रशिक्षु अपने- अपने राज्यों में बांस की खेती और इसके व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा दे सकें। डॉ मधु ने कहा की यह आयोजन बांस उद्योग को नया आयाम देने का प्रयास है। प्रशिक्षण में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षु हिस्सा ले रहे हैं। विभागाध्यक्ष पादप विज्ञान वि...