कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा। गायत्री शक्ति पीठ, झुमरीतिलैया में नारी सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत मासिक गोष्ठी का सेामवार को भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों परिजन उपस्थित रहे। गोष्ठी की शुरुआत में विभिन्न प्रखंड समन्वयकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में प्रज्ञा अभियान पत्रिका को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही, आगामी 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व को जिले के सभी प्रखंडों में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। वर्षा ऋतु के मद्देनजर बरगद, पीपल, नीम एवं फलदार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण करने पर बल दिया गया। साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी मंडलों द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प भी लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...