गुमला, जून 14 -- गुमलाप्रतिनिधि केओ कॉलेज गुमला में आयोजित सात दिनी एनएसएस विशेष शिविर के तीसरे दिन का आयोजन नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. जी भवानी कुमार रजक, प्रो. नंद किशोर रजक एवं प्रो. इसाबेला होरो की उपस्थिति में शिविर की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों को पुग्गू पंचायत के तीन गांवखोपाटोली, बिरसानगर और ढावठा टोलीमें जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई। नशा मुक्ति केंद्र की वंदना होरो ने छात्रों और ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आशुतोष ने पर्यावरण संरक्षण पर व्यावहारिक उपायों पर प्रकाश डाला।छात्र-छात्राओं ने गांवों में प्रभात फेरी निकाली और नशा मुक्ति, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत जैसे मुद्दों पर नारे लगाकर लोगों को प्रेरित किया। ...