महाराजगंज, जुलाई 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। वन विभाग की पहल पर जिले में वृहद पौधरोपण अभियान के तहत जगह-जगह पौध भंडारा के अलावा थीम आधारित वन लगाए जा रहे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे का कहना है कि इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सामाजिक सहभागिता से लोगों को वन संरक्षण से जोड़ना भी है। सोहगीबरवा सेंचुरी के पकड़ी रेंज स्थित पौधशाला में सहजन भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में पकड़ी नौनिया व सिंहपुर गांव की महिलाओं व ग्रामीणों को सहजन के पौधे वितरित किए गए। इससे पहले थीम आधारित पौधरोपण में 21 जुलाई को पकड़ी रेंज में शक्ति वन की स्थापना की गई, जिसमें महिलाओं की भागीदारी से पौधरोपण हुआ। 19 जुलाई को डीएफओ के निर्देश पर सिसवा नगरपालिका के वार्ड 13 देवीनगर में ऑक्स...