बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड के मटिहानी गांव में चल रहे 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का समापन रविवार को टोली विदाई के साथ हुआ। अंतिम दिन सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पूरा यज्ञ परिसर श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा। यज्ञ के तीनों दिनों में बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए हवन की व्यवस्थाओं में लगातार विस्तार किया गया। प्रथम दिन दो पाली में हवन सम्पन्न कराया गया। दूसरे दिन यह संख्या बढ़कर तीन पाली हुई और तीसरे दिन श्रद्धालुओं की अत्यधिक भागीदारी को देखते हुए चार पाली में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार और रविवार को हवन के साथ-साथ विभिन्न संस्कार कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इनमें अन्नप्राशन, नामकरण, विद्यारंभ, गोद भराई, मुंडन, उपनयन और विवाह संस्कार शामिल ...