अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए शनिवार को जनपद न्यायालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक व कई न्यायिक अधिकारियों ने पौध रोपित किए। जिला जज ने न्यायालय परिसर में अशोक का पौध रोपित करते हुए आमजन से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौध रोपित करने का आह्वान किया। मौके पर एडीजे डा. जया पाठक, विशेष न्यायाधीश राम विलास सिंह, विशेष न्यायाधीश पाक्सो मोहन कुमार, एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम परविन्द कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव, न्यायिक अधिकारी शिखा यादव, सुश्री गार्गी व मेघा चौधरी ने भी पौध रोपित किए। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, कोर्ट मैनेजर अमित वर...