जहानाबाद, मई 10 -- पौधरोपण एवं ड्रिप इरिगेशन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को पौधों को वृक्ष बनने तक संरक्षित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए न सिर्फ सरकारों व प्रशासन को बल्कि हर एक नागरिक को इसके प्रति जागरूक व सतर्क होने की जरूरत है। शनिवार को वे घोसी प्रखंड में विभिन्न सरकारी योजनाओं को जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंची थीं। इसी कड़ी में उन्होने घोसी प्रखंड के परावन पंचायत में पौधरोपण एवं ड्रिप इरिगेशन की योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना। उन्होने तीखी धूप में भी इलाकों में घूम-घूमकर योजनाओं को जमीन पर नजदीक से देखा। खासकर उन्होने मनरेगा से की गई पौधरोपण को नजदीक से देखा...