जहानाबाद, सितम्बर 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सागरपुर में गायत्री परिवार जहानाबाद के सौजन्य से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर महेंद्र शर्मा और देवेंद्र शर्मा के निजी जमीन पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ का होना आवश्यक है। आज के समय में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। पेड़ों से हम लोगों को आजीविका भी प्रदान होता है। हम लोगों का कर्तव्य है कि अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण पर्यावरण दे। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, कौशल कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्याम नारायण कुमार, हरि शर्मा, अखिलेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, अभय कुमार, रामानंद शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिशुपाल सिंह, सुमंत शर्म...