गया, फरवरी 28 -- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान हुआ। जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार केशरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जूलोजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो बीएन पांडेय शामिल हुए। प्रो केशरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के थीम विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति सकारात्मक सोच एवं रुचि बढ़ाना एवं जन साधारण को वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।जीव, पर्यावरण एवं जैवविविधता विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रो पांडेय ने कहा पृथ्वी पर सभी जीव-जंतुओं, पड़ पौधों में पाई जाने वाली विवि...