काशीपुर, सितम्बर 7 -- काशीपुर, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत रविवार को दो स्थानों पर सीपीयू और एनसीसी कैडेट्स ने हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा ली। रविवार को महाराणा प्रताप चौक पर सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह ने 40 लोगों को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई। वहीं यूके 78 बटालियन हल्द्वानी की उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज शाखा इकाई के 50 एनसीसी कैंडिडेट्स को विद्यालय के वाणिज्य प्रवक्ता एवं एनसीसी अधिकारी मेजर मुनीशकांत शर्मा ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराई। मेजर शर्मा ने हिन्दुस्तान अखबार की ओर से चलाए जा रहे हिमालय बचाओ अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए एनसीसी कैंडिडेट्स को प्रोत्साहित किया। जीव विज्ञान प्रवक्ता कौशलेश कुमार गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालय हमारी वैश्विक धरोहर है, जो ...