शामली, जुलाई 3 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को पर्यावरण शुद्ध रखने को छात्र-छात्राओं ने वायु मित्र प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा कहा कि मनुष्यो के लिए हवा और पानी सबसे ज्यादा आवश्यक है। वर्तमान समय में वातावरण मानव के अपने ही कार्याेे से इतना विषैला हो चुका है कि शुद्ध हवा भी मिलनी कठिन हो गयी है। इसलिए यह आवश्यक है कि अब ऐसे कार्याे पर भी ध्यान दिया जाये जो देखने में बिल्कुल साधारण है। किन्तु उनको अपनाने पर हम अपने पर्यावरण को काफी हद तक शुद्ध कर सकते है। इसमे हमारा कोई धन भी खर्च नही होगा और शरीर भी स्वस्थ बनेगा। कहा कि बाइक के स्थान पर साईकिल का प्रयोग करना, पैदल चलना, अपने आस-पास कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाना, कूड़ा कचरा इधर उधर न फेंकना, प्लास्टिक को कम से कम प्रयोग करना आदि ये बिल्कुल सामा...