बिजनौर, सितम्बर 8 -- गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ आयोजित किया गया। गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने वैदिक मंत्रों से आहुतियाँ लगवायी । रविवार को गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ आयोजित किया गया। व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने पवित्रीकरण आचमन, न्यास, पृथ्वी पूजन ,कलश पूजन , गौरी गणेश पूजन, सर्वतोभद्र वेदिका पूजन कराते हुए वैदिक मंत्रों से आहुतियाँ लगवायी । पुष्पा शर्मा, कामेश शर्मा ने प्रेरणाप्रद गीत प्रस्तुत किये। सारिका हग्रवाल , रेखा चौहान ने कर्मकाण्ड सम्पन्न कराया। गायत्री शक्तिपीठ अध्यक्ष कमल शर्मा ने गुरु पूजन किया । बलराम राजवंशी, साहिल राजवंशी ने सपत्नीक मुख्य पूजन किया । डा. दीपक कुमार ने कहा कि लोक मंगल के लिए जन - जागरण के लिए वातावरण परिशोधन के लिए यज्ञ किए जाते हैं गायत्...