कोडरमा, अक्टूबर 4 -- झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में देशभर की 850 शाखाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर 5 अक्टूबर को वॉकथांन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव जिप अध्यक्ष रामधन यादव आदि शामिल होंगे। वॉकथांन कार्यक्रम के तहत झुमरी तिलैया शहर के सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक के लिए पैदल मार्च निकाली जायेगी। झुमरी तिलैया की मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम एक कदम- एक समाज के इस महा पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों चिकित्सक छात्राओं व सामाजिक स्वयंसेवी संगठन शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...