अलीगढ़, मार्च 29 -- श्री उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में कार्यरत नवाचारी शिक्षक प्रतिमा जैन को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण एवं बालिका शिक्षा पुरस्कार-2025 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेशनल चीफ कमिश्नर केके खंडेलवाल आईएएस भारत स्काउट एंड गाइड्स, भारत स्काउट एंड गाइड्स की निदेशक दर्शना पावश्कर, एससीईआरटी लखनऊ के उप शिक्षा निदेशक आरडी बाजपेई, एजुकेटिव डायरेक्टर भारत स्काउट एंड गाइड्स अमर क्षेत्रीय, उप कुलपति डॉ. अवधेश की उपस्थिति में यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...