लखनऊ, सितम्बर 28 -- गंगा समग्र और आदि गंगा गोमती आराधना मंच (एजीएएम) की ओर से विश्व नदी दिवस के अवसर पर रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर पार्क, ई-ब्लॉक, राजाजीपुरम में गंगा संरक्षण व सांस्कृतिक जागरण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गंगा, यमुना और गोमती जैसी पवित्र नदियों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में गंगा समग्र के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ खेमका, विजय दीक्षित, डॉ. विवेक तागड़ी, डॉ. ऋतु जैन, विश्व देव राव, डॉ सरला शर्मा व अखिलेश जायसवाल सहित अन्य लोगों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण में योगदान के लिए गंगा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नदियों को जीवन रेखा बताते हुए कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों का संरक्षण केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय और सामाजिक द...