शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, गंगा सहित अन्य नदियों की स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार ने ठोस व तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक, बायो मेडिकल वेस्ट और वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर निकाय क्षेत्रों के नालों की बायो-रिमेडिएशन और स्क्रीनिंग व्यवस्था की नियमित जांच कराने पर भी जोर दिया गया। नगर निगम को एक माह के भीतर सी...