फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में एमएससी एनवायरनमेंटल साइंसेज पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे युवाओं को तैयार करना है, जो विज्ञान के माध्यम से समाज और पर्यावरण के हित में कार्य करें। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि एक उद्देश्यपूर्ण जीवन की दिशा में भी प्रेरित करता है। विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. अनुराधा शर्मा ने कहा कि पर्यावरण विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि आज के समय की अनिवार्यता है। यह कोर्स विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव, अनुसंधा...