आगरा, सितम्बर 9 -- - डीईआई में किया गया नेशनल एनवायरनमेंट यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में नेशनल एनवायरनमेंट यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वसुधैव कुटुम्बकम : ग्रीन यूथ लीडरशिप फॉर प्लेनेटरी रेज़िलिएंस एंड सस्टेनेबल सिविलाइज़ेशन विषय पर किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से युवा नेतृत्व, नीतिगत चिंतन और टिकाऊ विकास के प्रति प्रतिबद्धता को समझाया गया। आयोजन का संयोजन प्रो. रूपाली सत्संगी ने किया। सत्र की अध्यक्ष प्रो. नंदिता सत्संगी, डॉ. नमस्या, डॉ. गोपाल परिहार, डॉ. ब्रिजराज सिंह, डॉ. जसप्रीत कौर और शुभांकशी शामिल रहीं। कार्यक्रम में 32 विद्यार्थियों ने भागीदारी की, जिनमें से 10 प्रतिभागियों का चयन क्षेत्रीय चरण के लिए किया गया। इस मौके पर छात्रों ने विषय की समकालीन प्रासंगिकता ...