आगरा, अक्टूबर 8 -- आगरा। होली पब्लिक किड्स स्कूल, लोहमंडी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में किया गया। मुख्य अतिथि यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी राकेश कुमार, राजीव त्यागी, सुमित देशवाल सब इंस्पेक्टर, स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर और एडमिनिस्ट्रेटर श्रेयांक तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के 17वें वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रकृति थीम पर किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। फैशन शो में बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर आकर्षक ड्रेसेस बनाकर रैंप पर प्रदर्शन किया। बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंशिका बिंदल न...