बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। पर्यावरण पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं डालने वाले जिले के 7 उद्योगों को क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा जेड सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमिता की श्रेणी के द्वारा निर्धारित किए गए 20 पैरामीटर में से 14 पर खरा उतरने के बाद यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उत्पादन में किसी प्रकार का डिफेक्ट नहीं होने और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव नहीं डालने के कारण यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि इसके पूर्व जिले के तीन उद्योगों को जेड गोल्ड सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा चुका है। इसके अलावा जेड सिल्वर प्रमाण पत्र के लिए आठ अन्य उद्योग भी पाइपलाइन में शामिल कर लिए गए हैं। पहले भी जिले के तीन उद्योगों को जेड सिल्...