लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। संस्था पर्यावरण मित्र समूह द्वारा सेठ घाट पर चम्पा, चांदनी, कनेर, हरसिंगार आदि के पौधे रोपित कर ट्री गार्ड्स और सपोर्ट की संरक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह के संयोजक विशाल सेठ एवं मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त सहित विभिन्न नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी से, लगाए गए पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की अपील सहित प्राकृतिक संसाधनों एवं पर्यावरण संरक्षण का अनुरोध भी किया गया। छठ पूजा में भी अन्य संगठनों के साथ मिल कर सेल्फी प्वॉइंट भी लगाकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...