लखीमपुरखीरी, मई 30 -- लखीमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव के सफल द्विवर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर पर्यावरण मित्र समूह द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। समूह की कोर कमेटी के सदस्यों ने उनके कैंप कार्यालय पहुंचकर माल्यार्पण, शाल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शेष कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए नगर को हराभरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने में भरपूर सहयोग देने का विश्वास जताया। इस मौके पर डॉ. इरा श्रीवास्तव ने समूह का आभार जताते हुए कहा कि नगर की सुंदरता व स्वच्छता को और ऊंचाई देने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि शेष कार्यकाल में स्वागत द्वार, हाट-बाजार, पार्किंग, प्रेक्षागृह और नए पार्कों के निर्माण जैसे कार्य प्राथमिकता में रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को कायम रखते हुए लखीमपुर को विक...