रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की पर्यावरण मित्र यूनियन के गुरुवार को चुनाव संपन्न हुए। सोनू मुल्तानी अध्यक्ष और अंकित आदिवासी महामंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। घोषणा के बाद नगर निगम कार्यालय में मेयर विकास शर्मा ने दोनों का स्वागत व सम्मान किया। मेयर ने उन्हें मिठाई खिलाकर, मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मेयर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पर्यावरण मित्रों की भूमिका अहम है। वे नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। नगर निगम उनके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर जायज मांग पर सकारात्मक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को केवल कर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता सैनिक समझा जाना चाहिए। अध्यक्ष सोनू मुल्तानी ने कहा कि वह पर्यावरण मित्रों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए...