घाटशिला, अप्रैल 28 -- घाटशिला। रविवार को विशेष पौधरोपण अभियान के तहत पर्यावरण मित्र ने घाटशिला कॉलेज परिसर में 5 पौधे लगाए और उसे सुरक्षित किया। पूर्व से लगे पौधों की साफ-सफाई कर उसे संबल दिया गया। विदित हो कि पर्यावरण मित्र नामक समूह प्रत्येक रविवार को किसी सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के कार्यों में शामिल होने की अपील करता, ताकि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम किया जा सके। एक महीने के बाद मानसून आनेवाला है ऐसे में पर्यावरण मित्र आप सभी लोगों से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी करें। पौधरोपण अभियान में प्रताप कुमार अधिकारी, डॉ. संदीप चंद्रा, इंदल पासवान, उत्तम शीट और विश्वजीत सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...