प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- कुंडा, संवाददाता। बगैर जन सहभागिता के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिए पर्यावरण मित्र बनाकर उनके सहयोग से हरित कुंडा बनाने को संकल्प लिया है। यह बातें ग्रामीणों को पौधरोपण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए वनक्षेत्राधिकारी आशीष सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पर्यावरण बचाने को एक नई मुहिम चलाई जा रही है जिसका नाम रखा गया है पर्यावरण मित्र। पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर कई स्थानों पर अभियान चलाकर पौधरोपण कर बैरीकेटिंग कराई गई। पर्यावरण मित्रों को लगाए गए पौधे के पेड़ होने तक संरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया। आशीष सिंह ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर कुंडा को प्रदेश में हरित कुंडा के रूप में स्थापित करें। इसके लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्व...