पिथौरागढ़, जून 30 -- बेरीनाग। नगर में एक पर्यावरण मित्र ने चार लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर् कर ली है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार किया । उन्होंने प्रकरण में ठोस कार्रवाई की मांग की। नगर में पर्यावरण मित्रों के कार्यबहिष्कार से सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतर गई। पर्यावरण मित्र शिवा ने आरोप लगाया कि रविवार की रात चार युवकों ने शुलभ शौचालय में घुसकर उसके साथ मारपीट की। कई अन्य पर्यावरण मित्रों के साथ भी इस दौरान अभद्रता की गई। विरोध में पर्यावरण मित्रों ने सोमवार को शुलभ शौचालय पर धरना दिया और कार्य बहिष्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...