देहरादून, अप्रैल 30 -- उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने बुधवार को नगर निगम देहरादून के सभागार में पर्यावरण मित्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्त पर्यावरण मित्रों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई की सुविधा देने, आईडी कार्ड बनवाने, स्थायी पर्यावरण मित्रों को गोल्डन कार्ड जारी करने, अस्थाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने, बैंक खाते खुलवाने, आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिले और प्रतिदिन पांच सौ रुपये वेतन भी दें। इसके अलावा सफाई कार्मिकों की संख्या, वेतन ढांचे, भुगतान की नियमितता, वर्दी, आवास और...