टिहरी, जुलाई 19 -- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोहण योजना के तहत नगर पालिका परिषद की ओर से 58 पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट वितरित की गई। बौराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किट बांटी और कहा कि पर्यावरण मित्र नगर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनका स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे कूड़ा निर्धारित डोर टू डोर वाहन में ही डालें। इस मौके पर सभासद विजय कठैत, प्रवेश चौहान, नवीन सेमवाल, सीमा नेगी, मधु भट्ट, रितु भूषण, मानवेंद्र रावत, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, बिहारी लाल शाह, शिव सिंह सजवाण, राजेश, सुशील, महीपाल, सोनी, विरेंद्र जॉनी, राजकुमार, अनीता, राजेश्वश्वरी, लविका नेगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...