काशीपुर, जुलाई 2 -- जसपुर, संवाददाता। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने पालिकाध्यक्ष एवं ईओ से मिलकर पालिका के आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के वेतन से पीएफ और ईएसआई की कटौती कर उनके खातों में जमा न करने पर नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर ठेका समाप्त करने की मांग की । पालिका के आउटसोर्स पर्यावरण मित्र पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट एवं ईओ शाहिद अली से मिले। कहा कि आउटसोर्स ठेकेदार प्रतिमाह उनके वेतन से पीएफ एवं ईएसआई की कटौती करता है, लेकिन उनके खातों में रकम पूर्ण रूप से जमा नहीं हो रही है। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र राही ने कहा कि वर्ष 2018 से आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के वेतन से प्रतिमाह 12 प्रतिशत पीएफ एवं 0.75 प्रतिशत ईएसआई की कटौती की जा रही है। पालिका से 13 प्रतिशत पीएफ अंशदान प्...