चम्पावत, मई 26 -- टनकपुर। पालिका के पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार का असर नगर की सफाई व्यवस्था पर पड़ने लगा है। इधर ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के साथ हुई वार्ता विफल रही। पर्यावरण मित्रों ने प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों ने आवासहीन पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि प्रदान करने, पालिका के कूड़ा वाहन चला रहे हैं वाहन चालकों को चालक पद पर नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति देने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 मई से कार्य बहिष्कार पर है। शाखा अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि ने कहा है कि मांगों पर ठोस कार्यवाही होने पर ही आंदोलन खत्म होगा। कार्य बहिष्कार में नरोत्तम वाल्मीकि ,विशाल बा...