नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ज़मीनी कार्रवाई और निरीक्षण को तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वसंत कुंज और महिपालपुर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों का दौरा कर सफाई, धूल नियंत्रण और सड़क स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भारत नगर स्कूल क्षेत्र,मसूदपुर डेयरी और महिपालपुर चौक से वसंत वैली स्कूल तक के इलाकों का निरीक्षण किया। ये सभी स्थान धूल जमाव,ट्रैफिक कंजेशन और कचरा जमा होने की वजह से संवेदनशील माने जाते रहे हैं। इस अवसर पर एमसीडी, डीडीए व राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सिरसा ने कहा कि दिल्ली की प्रदूषण की खिलाफ रणनीति पूरी तरह से डेटा आध...