फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यावरण विभाग की मंजूरी न मिलने के कारण जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के दूसरे कैंपस की योजना को सात साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई हैं, जिससे छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा समिति ने इस पर चिंता व्यक्त की हैं और विश्वविद्यालय प्रबंधन को जल्द योजना सिरे चढ़ाने के लिए कहा है। वर्तमान में विश्वविद्यालय सेक्टर-6 स्थित 20 एकड़ परिसर में संचालित हो रहा है। इस में करीब साढे चार हजार छात्र बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए सहित अनेक कोर्सों में शिक्षा ले रहे हैं। यहां दिल्ली एनसीआर से छात्र शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। लेकिन जगह की कमी के कारण नए पाठ्यक्रम शुरू करने में बाधा आ रही है। छात्रों की बढ़ती संख्या और नए पाठ्यक्रमों ...