पिथौरागढ़, जनवरी 27 -- सीमांत से 130 पर्यावरण बटालियन की दो कंपनियों को शिफ्ट करने के विरोध में पूर्व सैनिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां पूर्व सैनिकों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन से पर्यावरण बटालियन की कंपनियों को अन्यत्र न भेजने की गुहार लगाई है। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में दिवाकर सिंह बोहरा, श्याम विश्वकर्मा, हर सिंह मेहता, बलवंत सिंह, एलआर सोनी, जगत सिंह, उमेश सिंह, चंद्र सिंह, केसी पंत, नवीन सिंह, जगदीश सिंह, हिम्मत सिंह, भगवान रौतेला समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक धरने में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...