बिजनौर, अगस्त 20 -- प्राथमिक विद्यालय दारानगर में विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर एक भव्य आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका राधा रानी गोयल के साथ वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून की प्रतिनिधि विनीता सागर मौजूद रही मंगलवार को विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका राधा रानी गोयल को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी बच्चों को अपने शब्दों के माध्यम से आशीर्वाद दिया एवं उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि अलका अग्रवाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व अध्यापकों का सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण दोनों ही बहुत आवश्यक हैं। प्रधानाध्यापक डॉ० आकाश अग्रवाल की पहल पर पर्या...