रुडकी, जून 11 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य नगर आयुक्त ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए समय-समय पर पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। बुधवार को मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी कॉलेज परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, उतनी ही तेजी से प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़ और सूखा आने जैसी घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। इसलिए प्रकृति संरक्षण के लिए सभी को एक पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना चाहिए। प्राचार्य डॉ अनुपमा गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम से पूर्व भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समस्त प्रवक्ता वर्ग एवं अन्य कर्मचारी वर्ग ने पौधरोपण कार्यक्रम किया था। इस दौरान प्र...