हापुड़, जुलाई 11 -- मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरूण गोविल ने गुरूवार को मोदीनगर रोड स्थित हापुड़ विकास खंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम 2.0 लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। सांसद ने भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए। सांसद अरूण गोविल ने कहा कि मानव जाति को पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबको आगे आना होगा। कोई भी अवसर हो, उस अवसर पर हमें वृक्षों को रोपित करना चाहिए। जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह हो हमें वृक्ष रोपित करना चाहिए। इस अभियान को एक आंदोलन बनाने की अवश्यकता है और केवल वृक्ष लगाना ही नहीं है बल्कि उसकी देखभाल की भी आवश्यकता है। अगर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो ही हम सुरक्षित रहेंगे। बढ़ता तापमान और प्रदूषण से भ...