कोडरमा, जून 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए आज झुमरीतिलैया दौड़ेगा। इसको लेकर सुबह छह से साढ़े सात बजे तक मैराथन दौड़ का आयोजन रामेश्वरम होटल के पास से होगा। इसका समापन कौंडिण्य पब्लिक स्कूल परिसर में होगा। आयोजकों ने विशेष रूप से युवाओं, विद्यार्थियों व आम नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी सहभागिता जताने की अपील की है। पंजीकरण नि:शुल्क है और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...