बागेश्वर, फरवरी 18 -- बागेश्वर, संवाददाता सुलभ इंटरनेशनल की ब्रांड एंबेसडर सबिता महतो और पर्वतारोही शुभम कार्की भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने, विश्व में शांति और दोस्ती के नाम का संदेश देते हुए साईकिल से भारत के विभिन्न राज्यों को नापने में जुटे हैं। महतो बिहार की और पार्की पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। आइस क्लब के संस्थापक वासूदेब पांडे के दिशा निर्देशन में दोनों की यह साईकिल यात्रा चल रही है। दोनों साईकिलिस्ट अभी तक दो हजार सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। इनका लक्ष्य आठ हजार किलोमीटर का है। गुजरात के लखपत भुज के पास बीएसएफ की पहली पोस्ट से दोनों ने 19 जनवरी को अपनी साईकिल से यात्रा शुरू की और राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल से होते हुए उत्तराखंड में प्रवेश किया। बागेश्वर पहुंचने पर पर्वतारोही भुवन चौबे, आलोक...