अल्मोड़ा, अगस्त 10 -- रानीखेत। रानीखेत के पर्यावरण प्रेमी अम्याडी़ गांव के पांडे दम्पत्ति ने यहां मुक्ति धाम परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। उन्होंने विभिन्न प्रजाति के 251 पौधों का रोपण किया। रानीखेत मुक्तिधाम में ,उतीस, बांज, जामुन, मोरपंखी, आंवला आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पौंधरोपण में गणेशराम और धीरज ने सहयोग किया। सतीश पांडेय और उनकी पत्नी लीला पांडेय की प्रकृति के प्रति अटूट आस्था है। हरियाली फैलाने के इस काम को वह अपने किसी घरेलू व निजी कार्य की तरह करते आ रहे हैं। सतीश इससे पहले भी वर्ष 2011से 2016 तक रानीखेत मुक्तिधाम में भी विभिन्न प्रजाति के वृक्ष पौध लगा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...