चाईबासा, जून 15 -- पर्यावरण संरक्षण को समर्पित जीवन जीने वाले रुमुल बोटैनिकल गार्डन के संस्थापक और शिक्षाविद् सत्येंद्र सावैयां का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, श्री सावैयां की मृत्यु रविवार की सुबह उनके आवास पर हुई। परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर अपने प्रिय रुमुल बोटैनिकल गार्डन में पौधों की देखभाल में लग जाते थे, लेकिन रविवार की सुबह जब देर तक वह नहीं उठे तो परिजन देखने गए, जहां वह अचेत अवस्था में पाए गए। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री सत्येंद्र सावैयां तांतनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोकचो में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण के साथ-साथ उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। ...